Ghaziabad – Kanpur Expressway
उत्तर प्रदेश या यू कहे एक्सप्रेसवे प्रदेश, तो है उत्तर प्रदेश को एक एक्सप्रेसवे मिलने वाला है , जो कि लगभग 2०26 के अंत तक जनता के लिए बनकर तैयार हो जाएगा |
ये एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से होकर गुजरेगा । इसकी कुल लंबाई की बात करे तो ये लगभग 380 km ka expressway होने वाला है जिसके गाजियाबाद से अलीगढ़ तक के पार्ट का trail run चालू है वहीं बात करे अलीगढ़ से लेकर कानपुर तक का कार्य चालू हो चुका है |
ये एक्सप्रेसवे ओद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देगा क्योंकि कानपुर और गाजियाबाद दोनों ही industrail Hub hai । ये एक्सप्रेसवे ग़ाज़ियाबाद, बुलंदशहर,अलीगढ़,कासगंज,फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर से होकर गुजरेगा |
ये एक्सप्रेसवे 4 lane होगा फिलहाल के लिए मगर इसको फ्यूचर में 6 lane तक बढ़ाया जा सकता है ।
गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के नौ जिलों से होकर गुजरेगा
गाजियाबाद
हापुड़
बुलंदशहर
अलीगढ़
कासगंज
फर्रुखाबाद
कन्नौज
उन्नाव
कानपुर
यह लंबा रास्ता लोगों को बेहतर सफर की सुविधा देगा, पर्यटन को बढ़ावा देगा और कारोबार को आगे बढ़ाने में भी मदद करेगा।