उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मची है. खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आने से महज 34 सेकंड के अन्दर इलाके में दहशत फैल गई. कई घर, होटल, होमस्टे और कई भवन ताश के पत्तों की तरह बह गए. अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं.
धराली से एक शव बरामद कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा लोग लापता है, जिनकी तलाश जारी है. लेकिन खराब मौसम की धराली के रास्ते में भूस्खलन की वजह से रास्ता बंद है, जिस वजह से टीम रास्ते में ही फंसी हुई है
हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा, कैलाश यात्रा रुकी: ITBP ने जिपलाइन के जरिए 413 तीर्थयात्रियों को बचाया; राज्य में 500+ सड़कें बंद
धराली में बादल फटने से जहां भारी तबाही हुई है, वहां पूरी जी-जान से रेस्क्यू चल रहा है. हालांकि कुछ टीमें रास्ते में फंसी हुई है क्योंकि भूस्खलन की वजह से रास्ते बंद है. लेकिन रास्ते को जल्द से जल्द खोलने की कोशिश की जा रही है. आईटीबीपी के जवान हर कीमती जान को बचाने में लगे हैं.