महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर को स्पेन की कंपनी एर्नोवा से बड़ा ऑर्डर मिला है। एर्नोवा एयरोस्पेस और महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर (Mahindra aviation deal) ने 300 मिलियन डॉलर (लगभग 2586 करोड़ रुपये) के समझौते की घोषणा की है। इस समझौते के तहत महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर एयरबस (Airbus) और एम्ब्रेयर (Embraer) के विमानों (जैसे एम्ब्रेयर C390 मिलेनियम सैन्य परिवहन विमान) के लिए पार्ट्स बनाएगी। इस समझौते के तहत महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर (Mahindra Aerostructures) अलग-अलग देशों स्पेन, UK, पुर्तगाल और ब्राजील में एर्नोवा (Aernnova) को हवाई जहाजों के पुर्जे बनाकर (Aircraft parts manufacturing India) उपलब्ध कराएगी। 2013 में दोंनों कंपनियों के बीच समझौते की शुरुआत हुई थी। तभी से दोनों साथ मिलकर काम कर रही हैं।

Share.

2 Comments

  1. Step into BitStarz Casino today, start with a generous $500 bonus and 180 FS, with over 4000 slot games. Find the latest mirror to play safely.

Leave A Reply

Exit mobile version