कानपुर में कॉलेज से घर लौट रही बीबीए की एक छात्रा पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया. कुत्तों ने उसे सड़क पर गिरा दिया और उसके गाल का मांस बुरी तरह नोच लिया, जिससे उसका गाल दो हिस्सों में फट गया. साथ ही, उसकी नाक पर भी गंभीर चोट आई है. छात्रा की चीखें सुनकर आसपास के लोग डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया. घायल छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके गाल और नाक पर 17 टांके लगाए गए. यह घटना श्याम नगर क्षेत्र में हुई.

आशुतोष साहू ने बताया कि उनकी 21 वर्षीय भतीजी वैष्णवी साहू रूमा स्थित एलन हाउस कालेज में बीबीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। वह बुधवार को कालेज से घर लौट रही थी। मधुवन पार्क के पास बंदरों और कुत्तों का झुंड आपस में लड़ रहा था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version