मनीषा केस में हरियाणा रोहतक के IG ने कहा है कि पुलिस के पास सुसाइड नोट पहले दिन से ही था। और उसको सार्वजनिक ना करना जांच का एक हिस्सा था। वाह हरियाणा पुलिस… अब सरकार के खिलाफ बातें बननी लगी, लोग समझने लगे तो राज्य के कुछ हिस्से में नेट बंद कर दिया, ताकि बात को किसी तरह दबा दिया जाए। आज सच कहूं तो मेरा कानून, प्रशासन, पुलिस, सरकार हर चीज से भरोसा उठ गया है, सब बिकाऊ है, यहां सब कुछ बिकता है, किसी के हाथ में कुछ नहीं है। फिल्मों में सुना था, देखा था पुलिस बिकाऊ है, आज देख भी लिया। जिसकी लाठी उसकी भैंस, मरी तो किसी की मरी ,यहां किसी को नहीं अफसोस!

हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर ने गुरुवार को भिवानी में मनीषा मौत केस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि हमने एक यंग बिटिया को खो दिया। बेटियां सबकी सांझी होती हैं। मां-बाप और परिवार का दुख हम सब समझते हैं। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े ह

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version