राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने शुरू की प्रक्रिया, हर महीने 42 हजार पेंशन मिलेगी

जयपुर। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के करीब 40 दिन बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में पूर्व विधायक के तौर पर पेंशन के लिए आवेदन दिया है। धनखड़ 1993 से 1998 तक झुंझुनूं जिले की किशनगढ़ सीट से कांग्रेस के विधायक रहे थे। राजस्थान विधानसभा सचिवालय ने उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया है और अब उन्हें हर महीने 42 हजार रुपए पेंशन मिलेगी। विधानसभा सचिवालय ने पेंशन देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बताया गया है कि धनखड़ ने अपने नाम के आगे पूर्व विधायक लिखा है और पेंशन देने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने यह आवेदन 25 अगस्त को किया था।

राजस्थान में पूर्व विधायकों को एक कार्यकाल के लिए हर महीने मिलती है 35 हजार रुपये पेंशन

राजस्थान में पूर्व विधायकों की पेंशन एक कार्यकाल के लिए 35,000 रुपए मासिक होती है। यदि कोई विधायक दो बार जीतता है तो उसे 3 हजार अतिरिक्त प्रति माह दी जाती है। यानी दो बार जीतने पर मासिक पेंशन 38 हजार, तीन बार पर 41 हजार और चार बार पर 44 हजार रुपए मासिक पेंशन मिलती है। 20 अगस्त 2021 को मिली जानकारी के मुताबिक उस समय तक राज्य में कुल 174 पूर्व विधायकों को पेंशन दी जा रही थी। विधानसभा सचिवालय के आंकड़ों के मुताबिक हर साल 17 करोड़ 87 लाख रुपए पेंशन के रूप में दिए जा रहे हैं।

ये है नियम: अधिकारियों ने बताया कि नियम के मुताबिक विधानसभा का कार्यकाल पूरा होते ही पूर्व विधायक को पेंशन मिलने लगती है। यह पेंशन उसे किसी सरकारी पद पर नहीं होने पर दी जाती है। अगर कोई व्यक्ति किसी संवैधानिक पद पर नियुक्त हो जाता है तो पेंशन रोक दी जाती है। जैसे ही वह पद छोड़ता है, पेंशन शुरू कर दी जाती है।

2019 तक पूर्व विधायक के रूप में पेंशन ले रहे धनखड़ उपराष्ट्रपति बनने के बाद पेंशन नहीं ले रहे थे। अब इस्तीफा देने के बाद उन्होंने दोबारा पेंशन के लिए आवेदन कर दिया है। विधानसभा सचिवालय ने बताया कि पूर्व विधायकों को हर साल एक बार 3% की दर से पेंशन में वृद्धि भी दी जाती है।

धनखड़ को मिलेगी तीन साल की बकाया पेंशन, करीब 2.73 लाख रुपए
विधानसभा सचिवालय ने बताया कि धनखड़ को अब पेंशन के साथ-साथ पिछले तीन साल की बकाया राशि भी मिलेगी। यानी उन्हें अब तीन साल की बकाया राशि भी दी जाएगी। विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि धनखड़ को करीब 2 लाख 73 हजार रुपए बकाया राशि के रूप में मिलेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version