मेरिका में एक महिला ने अपने बॉस की जान बचाने के लिए किडनी दान की, लेकिन इसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। डेब्बी स्टीवंस (Debbie Stevens) ने 2010 में अपनी मैनेजर जैकलीन ब्रूसिया (Jacqueline Brucia) की मदद के लिए किडनी डोनेट की थी। सीधी मैच न होने पर उन्होंने ‘किडनी स्वैप प्रोग्राम’ के तहत किसी और को किडनी दी, और बदले में ब्रूसिया को नई किडनी मिली।

सर्जरी के बाद डेब्बी की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन उन पर जल्दी काम पर लौटने का दबाव डाला गया। बॉस ने उन्हें ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ न लेने की चेतावनी भी दी। धीरे-धीरे उनका ओवरटाइम और जिम्मेदारियां छीनी गईं, उन्हें दूर के डीलरशिप पर ट्रांसफर किया गया और आखिरकार 2012 में उन्हें ‘परफॉर्मेंस डिफिशिएंसी’ का हवाला देकर नौकरी से निकाल दिया गया।

डेब्बी का कहना है कि उन्होंने अपनी बॉस की जान बचाने के लिए यह बलिदान दिया, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ अपमान और बेरोजगारी मिली।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version