पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र से अजब मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने समोसा न लाने पर अपने पति और ससुर की पिटाई करा दी। ससुर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में समोसा न लाने पर पत्नी का पति से विवाद हो गया। विवाहिता ने फोन कर अपने मायके वालों को बुला लिया। आरोप है कि मायके वालों ने घर में घुसकर उसके पति, ससुर से गाली-गलौज कर पिटाई कर दी। पंचायत में भी पिता-पुत्र की बेरहमी से पिटाई की गई। गांव आनंदपुर उर्फ भगवंतापुर निवासी विजय कुमार ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

विजय कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसने अपने पुत्र शिवम की शादी 22 मई को सेहरामऊ उत्तरी थाना के एक गांव से की थी। 30 अगस्त को उसकी पुत्रवधू ने अपने पति शिवम से समोसे मंगवाए। शिवम समोसा लाना भूल गया, जिससे पुत्रवधू गुस्सा हो गई और उसने खाना नहीं खाया। 

मायके वालों ने घर में घुसकर पीटा 
आरोप है कि पुत्रवधू को समझाने पर उसने अगले दिन फोन कर अपने पिता, मां, बहन, मौसा, बहनोई, मौसी आदि को बुला लिया। आरोप है कि बहू के मायके पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर विजय कुमार और शिवम से गाली-गलौज की और पीट दिया। घटना की शिकायत पुलिस से की गई। 

बाद में समझौते के लिए गांव के पूर्व प्रधान के घर पंचायत हुई। आरोप है कि पंचायत में भी पिता-पुत्र की लात, घूसों और बेल्ट से जमकर पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी गई। विजय कुमार ने पुलिस से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version