भारतीय सेना के ज्वाइंट ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में आतंक के कई गढ़ का विनाश कर दिया गया. पाकिस्तान की ओर से भी बिना देरी किए इस एयर स्ट्राइक को स्वीकार किया गया. पाकिस्तान के मुरीदके में शेखपुरा जिले के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर उस्मान जलीस ने कहा कि आधी रात के आसपास भारत ने दो मिसाइलें दागीं और दूसरे दो हमले थोड़ी देर के बाद किए गए.
पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि कुल चार हमले दस मिनट से भी कम समय में किए गए. चार इमारतें ध्वस्त कर दी गई हैं. पाकिस्तानी अधिकारी ने इसे प्रशासनिक ब्लॉक और मस्जिद और लोगों का घर बताया.
आंतक का गढ़ मलबे में तब्दील
पाकिस्तान के बहावलपुर शहर से भी ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां भारतीय मिसाइल हमलों के बाद आतंक का गढ़ मलबे में तब्दील हुआ दिखाई दिया. इस मरकज में हर साल अलग-अलग कोर्स में करीब 1000 छात्र दाखिला लेते हैं. अजमल कसाब सहित 26/11 मुंबई हमले के सभी अपराधियों को इस सुविधा में ‘दौरा-ए-रिब्बत’ को खूफिया ट्रेनिंग दी गई थी. 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली और तहव्वुर हुसैन राणा ने जकी-उर-रहमान लखवी के निर्देश पर मुरीदके का दौरा किया था.
9 ठिकानों को किया गया बर्बाद
पाकिस्तान में कुल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें से पांच लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े हैं. इन ठिकानों को नागरिकों की जान बचाने के पूरे ऐतिहात के तहत प्लानिंग बनाकर अटैक किया गया. विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले का बदला था.