नेपाल कि जेलों मे अभी तक हंगामे कि वजह से बहुत से कैदी फरार हो गये है जिसमे…, 5 नाबालिग कैदियों की मौत… 13 हजार से ज्यादा कैदी फरार

नेपाल में बड़े स्तर पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में पश्चिमी नेपाल के नौबस्ता रीजनल जेल के नौबस्ता सुधार गृह में सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़प में 5 नाबालिग कैदियों की मौत हो गई है. साथ ही देशभर में विरोध प्रदर्शन का फायदा उठाकर 13 हजार से ज्यादा कैदी अलग-अलग जेलों से फरार हो गए हैं. नेपाली अख़बार के मुताबिक नौबस्ता जेल में मंगलवार की रात सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई झड़प के दौरान नाबालिग कैदियों ने हथियार हथियाने की कोशिश की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की. इस गोलीबारी में 5 नाबालिग कैदी मारे गए और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. जेल प्रशासन के अनुसार, कुल 149 कैदी और 76 नाबालिग कैदी इसी दौरान फरार हो गए.

जेलों में अफरा-तफरी

बुधवार 10 सितंबर 2025 को दोपहर राजबिराज जेल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कैदियों ने ब्लॉक B में आग लगा दी, जिसके कारण कई कैदी भाग निकले. बुधवार को ही नेपाल के एक और इलाके परसा की बीरगंज जेल में सुरक्षाबलों ने एक घंटे तक चले हंगामे को शांत कराया, जिसके बाद तनाव कम हो गया. कैदियों ने दक्षिणी दीवार को नुकसान पहुंचाकर भागने की कोशिश की थी. जेल की दीवार तोड़कर कैदी भारत नेपाल सीमा सिद्धार्थनगर की ओर भागे जिसमें से पांच कैदियों को सशस्त्र सीमा बल में गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले मंगलवार को रात बांके के बैजनाथ ग्रामीण नगरपालिका-3 में स्थित नौबस्ता क्षेत्रीय जेल के नौबस्ता बाल सुधार गृह में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में पांच किशोर बंदियों की मौत हो गई. झड़प में चार गंभीर रूप से घायल हो गए.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version