पूर्णिया (बिहार): शादी का दिन हर किसी की ज़िंदगी में सबसे अहम होता है, लेकिन बिहार के पूर्णिया जिले के सुशांत कुशवाहा के लिए यह दिन देश के लिए कुछ करने का अवसर बन गया। जब देशभर में “ऑपरेशन अभ्यास” के तहत सुरक्षा मॉक ड्रिल हो रही थी, तब सुशांत ने अपनी बारात दो घंटे तक रोक दी और राष्ट्र सेवा को प्राथमिकता दी।

बुधवार को सुशांत की बारात शाम 6 बजे पूर्णिया से 40 किमी दूर अररिया जिले के लिए निकलनी थी। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके जिले में भी मॉक ड्रिल होगी, उन्होंने पहले ही दिन तय कर लिया था कि वो ड्रिल में भाग लेंगे, चाहे शादी की घड़ी ही क्यों न हो। उन्होंने अपने परिवार और दुल्हन पक्ष को भी इस निर्णय से अवगत करा दिया था।

सुशांत ने बताया, “आज मेरी शादी है लेकिन मैं सिर्फ इसलिए नहीं उत्साहित हूं। आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक किया है। मुझे गर्व है कि मैं उस दिन इस सुरक्षा अभ्यास का हिस्सा बन सका।”

यह मॉक ड्रिल केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के 244 जिलों में आयोजित की गई थी, जिसमें हवाई हमले, आगजनी, बचाव अभियान जैसे आपातकालीन हालातों का अभ्यास किया गया। यह अभ्यास उस दिन हुआ जब कुछ घंटे पहले ही भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया था—यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई थी।

सुशांत ने अंततः रात 8 बजे बारात लेकर निकले। रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, “राष्ट्र पहले आता है। हमारे जवान अपनी शादी छोड़कर सरहद पर जाते हैं, अगर जरूरत पड़ी तो हम भी तैयार हैं।”

उनकी यह देशभक्ति अब लोगों के बीच प्रेरणा बन गई है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version