अफीरा बीबी मसूद अजहर के दिवंगत भतीजे उमर फारुक की पत्नी है. उमर पुलवामा हमले का आरोपी था, जो एक एनकाउंटर में मारा गया. दिल्ली ब्लास्ट के बाद जो खुलासा हुआ है, उसके मुताबिक अफीरा बीबी शाहीन के सीधे संपर्क में थी. उसी के कहने पर भारत में शाहीन महिला आतंकवादी तैयार कर रही थी.

दिल्ली आतंकी धमाके में रडार पर आई शाहीन शाहिदा को लेकर जांच एजेंसी को बड़ी इनपुट मिली है. अब तक जांच में जो जानकारी मिली है, उसमें कहा जा रहा है कि शाहीन मसूद अजहर के भतीजे की पत्नी अफीरा के संपर्क में थी. अफीरा के कहने पर ही शाहीन भारत में जमात अल मोमीनात का नेटवर्क तैयार कर रही थी. जमात अल मोमीनात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के अधीन एक महिला विंग है, जिसे मसूद की बहन चला रही है.

शाहीन शहिदा को अफीरा ही मॉनिटर कर रही थी. उसी के कहने पर शाहीन भारत में जैश की सबसे बड़ी महिला ब्रिगेड तैयार करने में जुटी थी. शाहीन का काम संगठन से लोगों को जोड़कर उसे कट्टरपंथी बनाना था. हाल ही में इसकी स्थापना पाकिस्तान के बहावलपुर में की गई है.

जांच एजेंसी को जो इनपुट मिले हैं, उसमें शाहीन अफीरा के लगातार संपर्क में थी. जमात अल मोमीनात ने अफीरा को ही भारत में संगठन को बढ़ाने का जिम्मा दे रखा है.

अफीरा बीबी की पूरी कुंडली

मसूद अजहर के भतीजे उमर फारुक की पत्नी अफीरा 28 साल की है. पाकिस्तानी पासपोर्ट के मुताबिक अफीरा का जन्म 21 दिसंबर 1997 में हुआ है. अफीरा के पति उमर फारुक पुलवामा हमले का आरोपी था, जिसे एक एनकाउंटर में मार दिया गया. उमर की हत्या के बाद से ही अफीरा एक्टिव है. हाल ही में अफीरा को जैश में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

अफीरा का काम मसूद की बहन के साथ मिलकर जमात अल मोमीनात को बढ़ाना है. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जैश पूरी तरह टूट चुका है. मसूद खुद अंडरग्राउंड है. ऐसे में उसने अपने संगठन में नए सिरे से जान फूंकने के लिए महिला ब्रिगेड बनाने का फैसला किया.जैश से कैसे जुड़ी शाहीन?

अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक सबसे पहले उमर और मुजम्मिल ने संगठन बनाने की कवायद की. दोनों के तुर्की जाने की भी बात कही जा रही है. यहीं पर दोनों ने जैश के हैंडलर से मुलाकात की. टेलीग्राम पर दोनों एक्टिव था.

शाही मुजम्मिल की दोस्त है और मुजम्मिल के जरिए ही इस संगठन से जुड़ी. पुलिस ने कुछ ही दिन पहले लखनऊ से शाहीन को गिरफ्तार किया था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version