8-9 घंटे वाली जॉब की शिफ्ट में लैपटॉप के आगे बैठे-बैठे कभी न कभी ऊंघ आने लगती है। लगता है कि थोड़ा सोने को मिल जाए तो क्या बात है। मगर ऐसा होता नहीं, बल्कि आपको काम ही करना पड़ता है। पर क्या हो यदि आपका काम ही सोना हो? सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, मगर वाकई एक कंपनी सोने की इंटर्नशिप ऑफर कर रही है।

इस इंटर्नशिप में अच्छा-खासा पैसा दिया जाएगा और आपको आराम से 9 घंटे सोना होगा। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी ये ऑफर दे रही है।

मैट्रेस (बेड के गद्दे), सोफा सेट, बेड, वार्डरोब, चेयर और किड्स फर्नीचर बनाकर बेचने वाली Wakefit दो महीने की इंटर्नशिप लेकर आई है। इस इंटर्नशिप के तहत आपको कंपनी के नए गद्दों पर 9 घंटे सोना होगा और उन गद्दों की टेस्टिंग करनी होगी।

ये पहला मौका नहीं है, जब वेकफिट ऐसा ऑफर लेकर आई है। ये पहले 4 इंटर्शिप सीजन पूरे कर चुकी है। पिछले सीजन में पुणे की पूजा माधव वाव्हल ने 9.1 लाख रु हासिल किए थे।

कंपनी अपने इस ऑफर का 5वां सीजन लॉन्च करने जा रही है। इस बार भी ये 10 लाख रु तक का भुगतान करेगी। कंपनी ने ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस भी शुरू कर दी है।

कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले वेकफिट स्लीप इंटर्न सर्च करें। सबसे टॉप पर आने वाले ऑप्शन पर जाएं और आपको अप्लाई नाउ का विकल्प दिख जाएगा। अप्लाई नाउ पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा, जिसे भरकर सबमिट करें। उसके बाद आगे की प्रोसेस होगी और कंपनी आपसे संपर्क करेगी।

इसमें एक ऑप्शन में आपको बताना है कि कंपनी इस रोल के लिए आपको क्यों हायर करे? यह जवाब कंपनी के लक्ष्य के अनुकूल होना जरूरी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version