बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. नीतीश कुमार की पार्टी को कुल 85 सीट पर जीत मिली है. ऐसे में सीएम आवास पर नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. सीएम से मिलने एलजेपी नेता चिराग पासवान भी पहुंचे. बिहार के अगले सीएम कौन होंगे, इसको लेकर चिराग ने कुछ नहीं कहा.

बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद अब यहां के राजनीतिक गलियारों में चहल कदमी बढ़ गई है. सुबह से ही बिहार मुख्यमंत्री आवास पर नेताओं के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया. मुख्यमंत्री आवास पर मंथन का दौर चल रहा है. नीतीश कुमार के साथ उनके विश्वस्त नेताओं की बैठक की जा रही है. यहां ललन सिंह,संजय झा,विजय चौधरी,उमेश कुशवाहा पहुंचे मुख्यमंत्री भी आवास पर पहुंचे हैं. जेडीयू को इस बार के चुनाव में 85 सीटों पर जीत मिली है. वहीं मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर भी अभी खुलकर कुछ नहीं कहा गया है.

इसी बीच पटना में जेडी(यू) नेता श्याम रजक ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचते ही कहा कि यह बिहार की जनता की जीत है. जनता ने हमारे नेता नीतीश कुमार और एनडीए पर भरोसा किया है. उनके काम के आधार पर उन्हें एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने का जनादेश दिया गया है. हम बिहार के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करते हैं. मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में उन्होंने कहा कि हमारे पास चेहरा है. कोई दूसरा चेहरा या विकल्प नहीं है. कोई जगह खाली नहीं है. नीतीश कुमार ने अपने काम के दम पर लोगों का दिल जीत लिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर निकले एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को बधाई देने गया था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारे उम्मीदवारों का समर्थन किया. अलौली में हमने भी जेडीयू उम्मीदवार का समर्थन किया. सभी सहयोगी दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा, इसी वजह से मिला प्रचंड बहुमत. जब चिराग से ये सवाल पूछा गया कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version