गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर सही तरीके से बैठने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
1. सीट एडजस्ट करें – सीट को ऐसे सेट करें कि आपके पैर आराम से क्लच, ब्रेक और एक्सीलरेटर तक पहुँच सकें, और घुटनों में हल्का मोड़ रहे।
2. सीट की ऊँचाई सेट करें – ऐसा एडजस्ट करें कि आपको बोनट और सड़क दोनों अच्छे से दिखें।
3. बैकरेस्ट का एंगल – बैकरेस्ट को सीधा या थोड़ा पीछे रखें ताकि आपकी पीठ पूरी तरह सपोर्ट हो।
4. स्टीयरिंग व्हील से दूरी – स्टीयरिंग को ऐसे पकड़ें कि आपकी कोहनियों में हल्का मोड़ हो और आप आराम से मोड़ सकें।
5. हेडरेस्ट की पोजिशन – हेडरेस्ट को ऐसे सेट करें कि यह आपके सिर के पीछे, आंखों की लाइन में रहे।
6. सीटबेल्ट पहनें – सीट एडजस्ट करने के बाद हमेशा सीटबेल्ट सही तरीके से लगाएं।
दरअसल सालों से कार चला रहे बड़ी संख्या में लोग ये नहीं जानते हैं कि ड्राइविंग के दौरान बैठने का क्या तरीका होना चाहिए. कुछ लोग सीट को ज्यादा पीछे करके या फिर बिस्तर की तरह लिटा कर गाड़ी चलाते हैं. ये आरामदायक तो जरूर लगता है लेकिन क्या ऐसे गाड़ी चलाना सेफ है. आइये आपको बताते हैं गाड़ी चलाने के दौरान सीट पर बैठने का सही तरीका क्या होना चाहिए.