जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद वहां अभी भी खौफ का माहौल कायम है. बेशक सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. फिर भी लोगों के मन में एक खौफ जरूर बरकरार है, जिसका नतीजा ये है कि कई टूरिस्ट्स ने अब कश्मीर घूमने की बुकिंग्स कैंसिल कर दी हैं. उधर तीन महीने बाद अमरनाथ यात्री भी होनी है. इसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमरनाथ यात्रा होगी या नहीं?

इसका जवाब है- हां. आतंकी हमले के बावजूद 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा रद्द नहीं होगी. जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने कहा- श्रद्धालुओं को डरने की जरूरत नहीं है. सूत्रों के अनुसार 3 जुलाई से होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए नई सुरक्षा योजना लागू होगी.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version