पहलगाम अटैक के बाद भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसी भी महिला है, जो केंद्र के फैसले के बाद न ही भारत में रह पाएगी. और पाकिस्तान भी उसे अब एंट्री नहीं दे रहा. इस तरह वो बीच मंझधार में फंसी हुई है.

मेरठ में सरधना के मोहल्ला घोसियान निवासी पीरुद्दीन की पुत्री सना की शादी पाकिस्तान में हुई है. करीब एक सप्ताह पहले सना अपने दो बच्चों को लेकर भारत आई थी. सना को 45 दिन का वीजा मिला था, लेकिन इसी बीच पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हो गया. पाकिस्तान के नागरिकों को डिपोर्ट किये जाने का फरमान जारी होने के बाद मेरठ प्रशासन ने सना से संपर्क साधा और वीजा रद्द करते हुए पाकिस्तान लौटने के लिए कह दिया.

पुलिस की एक खुफिया टीम सना को दोनों बच्चों के साथ लेकर शुक्रवार सुबह बाघा बॉर्डर के लिए रवाना हो गई. सूत्रों के मुताबिक, सना और उसके दोनों बच्चों को बाघा बॉर्डर बंद होने के कारण पाकिस्तान में प्रवेश नहीं मिल पाया है और उनको अमृतसर में रोका गया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version