रोमारियो शेफर्ड ने कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली, जिनकी पारी के बदोलत RCB को शानदार जीत की ओर अग्रसर किया।

सिर्फ 14 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 53 रन ठोककर शेफर्ड ने आईपीएल 2025 की सबसे तेज फिफ्टी अपने नाम की। उन्होंने हर गेंद पर बड़े शॉट्स लगाने का जोखिम उठाया, ताकि टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया जा सके।

18वें ओवर में जब आरसीबी का स्कोर 5 विकेट पर 159 रन था, तब शेफर्ड ने चेन्नई के गेंदबाजों खलील अहमद और मथीशा पथिराना, पर आक्रामक हमला बोला।

CSK के खलील अहमद के 19बे ओबर मे शेफर्ड ने 33 रन बनाये जिसमें एक नो बाल शामिल थी। इस ओबर मे शेफर्ड ने 4 छक्के और 2 चोके लगाये। बही

महीश पथिराना के अंतिम ओबर मे 21 रन बनाकर RCB का स्कोर 213 तक पहुचाया।

अगर रोमिरियो शेफर्ड अंतिम ओबरो मे 53 रन नही बनाते तो शायद CSK 2-3 ओबर पहले मुकाबला जीत जाती।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version