2008 के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब भारतीय स्क्वॉड में रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली का नाम न हो। 17 साल बाद टीम इन दोनों में से किसी एक के भी न होते हुए यह टूर्नामेंट खेलेगी। आइए जानते हैं कि 2008 से भारतीय टीम कितनी बदली है।

एशिया कप टी20 टूर्नामेंट का आगाज अगले महीने से होने जा रहा है। नौ सितंबर से 28 सितंबर तक टी20 प्रारूप में चलने वाले इस टूर्नामेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासतौर पर इंतजार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर है। टूर्नामेंट के शेड्यूल के मुताबिक, यह मैच 14 सितंबर को दुबई में होना है। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं है कि भारतीय टीम यह मैच खेलेगी या नहीं। वहीं, भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। 2008 के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब भारतीय स्क्वॉड में रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली का नाम न हो। 17 साल बाद टीम इन दोनों में से किसी एक के भी न होते हुए यह टूर्नामेंट खेलेगी। आइए जानते हैं कि 2008 से भारतीय टीम कितनी बदली है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version