प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री बोले – उप्र में अब तुष्टीकरण नहीं, संतुलित आबादी की संरचना
संभल हिंसा को लेकर न्यायिक जांच आयोग की ओर से रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाने के दूसरे दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ में सपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उप्र में जनसंख्या असंतुलन (डेमोग्राफी बदलने) की साजिश रचने वालों को अब पलायन करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि संभल हिंसा की जांच के लिए गठित आयोग द्वारा जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसमें स्पष्ट रूप से सपा, पीएफआई और अवैध धर्मांतरण को जिम्मेदार ठहराते हुए सूरज पर क्रूरता की पुष्टि हुई है।
योगी ने चेताया – अब हालात बदल चुके हैं
प्रतापगढ़ के सर्किट हाउस में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब तुष्टीकरण नहीं, विकास योजनाओं में सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कोई अपनी मनमानी नहीं कर सकता। आजमगढ़ को ‘आजमगढ़’ से बदलकर ‘आरामगढ़’ बना दिया गया है।
रिपोर्ट में जिन खबरों को लेकर लिखा गया है – आयोग की रिपोर्ट आने के बाद मामले आएंगे। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि हिंदुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया गया। उन्हें घर छोड़ने पर मजबूर किया गया।
सीएम योगी ने साफ कहा कि जो भी डेमोग्राफी को बदलने का षड्यंत्र करेगा, उसका यही परिणाम होगा – पलायन करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने 570 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि धर्म और जाति नहीं, योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि योजनाओं में भेदभाव, माफिया से शासन, नक्सलवाद, आतंकवाद से भयभीत जनता को भाजपा ने कानून का शासन दिया है।
उन्होंने ‘वन वर्सेस वन’ की तर्ज पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज समाजवादी पार्टी के नेता तमंचे वालों के साथ खड़े हैं, जो संभल जैसे मामलों में संलिप्त रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सपा शासनकाल में अपराधियों को खुली छूट थी। तब कोई बच्चियां स्कूल नहीं जा सकती थीं।
अब किसी की मजाल नहीं कि बहन-बेटियों की तरफ आंख उठा के देख सके।
उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता के दुरुपयोग का भाग्यशाली इतिहास रहा है। हमने यहां उस पर विराम लगाया है।
अंत में मुख्यमंत्री योगी ने भारत को विश्वगुरु बनाने की अपील की और कहा कि भारत को फिर से आगे लाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है।