नीतीश कुमार अपनी ही कैबिनेट में सबसे कम संपत्ति वाले नेताओं में गिने जाते हैं. कैबिनेट सचिवालय की सार्वजनिक जानकारी बताती है कि उनके कई मंत्री महंगी गाड़ियों, कई शहरों की जमीनों और मोटे बैंक बैलेंस के मालिक हैं. इसके मुकाबले मुख्यमंत्री का संपत्ति ग्राफ सालों से लगभग सपाट है.

 बिहार की राजनीति में इस वक्त जबरदस्त हलचल है. पटना के सियासी गलियारों से लेकर दिल्ली के पावर कॉरिडोर तक हर जुबान पर सिर्फ़ एक ही चर्चा है,नीतीश कुमार का फिर से मुख्यमंत्री बनना. नीतीश 10वीं बार सूबे की कमान संभालने जा रहे हैं. लेकिन शपथ ग्रहण और सियासी जोड़तोड़ के बीच लोग बिहार के ‘मुखिया’ की जमा-पूंजी को लेकर भी जानकारी जानना चाह रहे हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि उनके पास कुल कितनी संपत्ति है.

चकाचौंध भरी राजनीति में जहां ज्यादातर नेताओं की संपत्ति दिन-दूनी रात-चौगुनी बढ़ती है, वहीं नीतीश कुमार के पास आज भी संपत्ति के नाम पर गिनती की चीजें हैं. सरकारी आंकड़ों और खुद उनके दिए गए ब्योरे पर नज़र डालें तो उनकी सादगी की कहानी खुद-ब-खुद सामने आ जाती है.

अक्सर देखा जाता है कि नेता अपनी संपत्ति को लेकर गोपनीयता बरतते हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार में एक अलग परंपरा शुरू की है. यह नियम उन्हीं की सरकार ने बनाया था कि मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को हर साल के आखिरी दिन अपनी संपत्ति और देनदारियों का सार्वजनिक खुलासा करना होगा. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बिहार के सबसे ताकतवर शख्स की कुल चल और अचल संपत्ति लगभग1.65 करोड़ रुपये के आसपास है. एक ऐसे दौर में जब ग्राम प्रधानों के पास भी करोड़ों की गाड़ियां और बंगले मिल जाते हैं, 20 साल से सत्ता के शीर्ष पर बैठे व्यक्ति का यह वित्तीय पोर्टफोलियो वाकई सोचने पर मजबूर करता है. 2024 के विधान परिषद चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने जो हलफनामा दिया है उसके मुताबिक नीतीश के पास कुल 1,64,82,719 रुपये की संपत्ति है.

बैंक बैलेंस के नाम पर बहुत ही सीमित राशि

नीतीश कुमार के पास नकद और बैंक बैलेंस के नाम पर बहुत ही सीमित राशि है, तो दूसरी तरफ उनके पास पशुधन यानी गाय-बछड़ों की अच्छी खासी संख्या है. उनके पास नकद राशि के तौर पर केवल 21,052 रुपये हैं. वहीं, अलग-अलग बैंक खातों में जमा राशि को जोड़ लिया जाए तो यह आंकड़ा लगभग 60,811 रुपये बैठता है. लेकिन,. नीतीश कुमार के पास 13 गायें और 10 बछड़े हैं. यह बताता है कि मुख्यमंत्री आवास में रहने के बावजूद वे अपनी जड़ों और ग्रामीण संस्कृति से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा, उनके पास एक फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) कार है, जो आज के दौर में बहुत ही सामान्य गाड़ी मानी जाती है. उनकी कुल चल संपत्ति (Movable Assets) की कीमत करीब 16 लाख 97 हजार रुपये है.

बिहार में अपनी जमीन तक नहीं

अब बात करते हैं अचल संपत्ति यानी जमीन-जायदाद की. आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार के मुख्यमंत्री के पास बिहार में अपना कोई बड़ा आलीशान निजी बंगला नहीं है. उनकी अचल संपत्ति का सबसे बड़ा और अहम हिस्सा दिल्ली में है.

राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में उनका एक फ्लैट है. 1000 स्क्वायर फीट का यह फ्लैट उन्होंने साल 2004 में खरीदा था, जब वे केंद्र की राजनीति में सक्रिय थे. आज के समय में उनकी अचल संपत्ति का बड़ा हिस्सा इसी फ्लैट की मौजूदा बाजार कीमत पर निर्भर है. इस फ्लैट के अलावा उनकी अचल संपत्ति की कुल कीमत करीब 1.48 करोड़ रुपये आंकी गई है.

मंत्रियों से ‘गरीब’ हैं मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार अपनी ही कैबिनेट के कई मंत्रियों से गरीब हैं. कैबिनेट सचिवालय विभाग की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार के कई मंत्री संपत्ति के मामले में मुख्यमंत्री से कोसों आगे हैं. उनके पास महंगी गाड़ियां, कई शहरों में जमीनें और भारी बैंक बैलेंस है, जबकि उनके ‘कैप्टन’ यानी नीतीश कुमार की संपत्ति का ग्राफ बहुत ही सपाट है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version