प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता की सराहना की और इसे कोविड-19 महामारी से लेकर ऐतिहासिक रूप से विवादित पड़ोसी पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद तक, खतरों से निपटने की उसकी क्षमता के पीछे प्रेरक शक्ति बताया।
उन्होंने भारत के आत्मनिर्भर भारत अभियान को अपने संदेश के केंद्र में रखा और कहा कि पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर में घरेलू तकनीक और रक्षा निर्माण ने देश को बढ़त दिलाई।
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “मेड इन इंडिया ने इतना अच्छा काम किया कि दुश्मन को पता ही नहीं चला कि उन्हें क्या नष्ट कर रहा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल के बाद किए गए इस ऑपरेशन को सरकार ने पूरी छूट दी थी – सेना ने अपनी रणनीति और लक्ष्य खुद तय किए। ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से अपने लगातार 12वें स्वतंत्रता दिवस भाषण में उन्होंने कहा, “हमारी सेनाओं ने वो हासिल किया जो दशकों में नहीं हुआ था। पाकिस्तान में तबाही इतनी भीषण है कि हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।”