ग्रेटर नोएडा के दनकौर में यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक एक कार की टक्कर से स्कूटी सवार एक छात्रा की मौत हो गई है । गंभीर रूप से घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई । कार चालक मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है । नोरंगपुर गांव निवासी मनोज नागर की 19 वर्षीय बेटी अलका गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव को यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से घर को लौट रही थी। उसी दौरान एनआरआई सिटी के सामने एक तेज रफ्तार कार सवार ने सामने से स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक एक कार की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि युवती ने हेलमेट नहीं पहना था, अगर पहना होता तो जान बच सकती थी।
दनकौर के नोरंगपुर गांव निवासी मनोज नागर की बेटी अलका (19) गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। परिजन ने बताया कि सोमवार शाम को वह विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद स्कूटी से यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 60 मीटर रोड से घर लौट रही थी। इस दौरान एनआरआई सिटी के सामने एक तेज रफ्तार कार सवार ने लापरवाही से सामने से उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि इसमें स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही छात्रा भी गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने पास के गांव में रहने वाले उसके परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था में अलका को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देकर चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version