Bihar Vidhan Sabha Chunav Results: बिहार चुनाव में NDA प्रंचंड बहुत की ओर बढ़ती दिख रही है. वही NDA मेंं शामिल चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 में से 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चिराग अपने स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाते हैं, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में LJP(R) ने सभी 6 सीटें जीती थीं, यानी उनका स्ट्राइक रेट 100% था.

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. NDA 189 और महागठबंधन 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि पिछले लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट 100% रहा है. यानी पार्टी ने 6 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे और सभी पर जीत हासिल की थी. 2019 में LJP (R) ने झामुई, हाजीपुर, वैशाली, नवादा, खगड़िया और समस्तीपुर लोकसभा सीटें जीती थीं.

इस बार भी चिराग का दावा था कि इस बार भी ऐसा ही रिजल्ट देखने को मिलेगा. इस विधानसभा चुनाव में LJP(R) ने 29 सीटों पर कैंडिडेट उतारे है. पार्टी फिलहाल 22 सीटों पर आगे चल रही है. अगर ये कैंडिडेट चुनाव जीतते हैं, तो उनकी पार्टी का स्ट्राइक रेट 75% रहने वाला है

LJP (R) के कैंडिडेट कितने वोटों से आगे

  1. नाथनगर से मिथुन कुमार 11679 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  2. बलरामपुर से संगीता देवी 11168 वोटों से आगे चल रही है.
  3. सुगौली से राजेश कुमार उर्फ ​​बबलु गुप्ता 9663 वोटों से आगे चल रहे हैं.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने मढ़ौरा विधानसभा सीट से भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह को टिकट दिया था, लेकिन सीमा का नामांकन खारिज हो गया. इसके बाद पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार को समर्थन दिया है.

पिछले चुनाव में एक भी सीट नहीं जीते

2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग की पार्टी ने NDA गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ा था. उन्हें इसका घाटा भी हुआ था. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने 2020 में अकेले दम पर 135 सीटों पर चुनाव लड़ा. पार्टी को 5.68% यानी लगभग 23.83 लाख वोट मिले, लेकिन सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हो सकी. ये बेगूसराय की मटिहानी विधानसभा सीट थी.

NDA और महागठबंधन में कितनी पार्टियां

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इस बार NDA गठबंधन में 5 पार्टियां शामिल हैं. बीजेपी और जेडीयू दोनों ही पार्टियों ने 101-101 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर, जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version