हरदोई जिले के अतरौली क्षेत्र में रविवार देर शाम एक सड़क हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई। हत्याहरण मेला देखकर लौट रहे सतीश कुमार (30) अपनी पांच वर्षीय पुत्री साक्षी के साथ बाइक पर सवार थे। उनके साथ रुदौली निवासी मोनू भी था।
अतरौली-भटपुर मार्ग पर बाडील बाबा के पास उनकी बाइक सामने चल रही यूकेलिप्टस से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा टकराई। टक्कर में शांति खेड़ा मजरा बनी निवासी सतीश और उनकी पुत्री साक्षी की मौके पर मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा मोनू गंभीर रूप से घायल हुआ।
सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौत 1 घायल, यूकेलिप्टस लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकराई बाइक पिता पुत्री की मौत, हत्याहरण मेले से वापस आ रहे थे बाइक सवार पिता पुत्री, हादसे में शांति खेड़ा मजरा बनी निवासी सतीश कुमार व उनकी पुत्री साक्षी की मौत, रुदौली निवासी मोनू के साथ पिता पुत्री हत्याहरण मेला देखने गए थे, अतरौली थाना क्षेत्र में भटपुर मार्ग पर बाडील बाबा के पास हुआ हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है