माइक्रोसॉफ्ट के को- फाउंडर बिल गेट्स ने अपनी 99 प्रतिशत संपत्ति दान करने का ऐलान किया है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर बिल गेट्स ऐसा क्यों करना चाहते हैं.
दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक बिल गेट्स अपनी 99 प्रतिशत संपत्ति दान करना चाहते हैं, माइक्रोसॉफ्ट के को- फाउंडर बिल गेट्स ने ऐलान किया है कि वे अपनी बची हुई 99 प्रतिशत संपत्ति गेट्स फाउंडेशन को दान करेंगे. यह अभी तक किए गए सबसे ज्यादा परोपकारी दानों में से एक होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे गेट्स फाउंडेशन को अगले 20 सालों में 200 अरब डॉलर अतरिक्त खर्च करने की सुविधा मिल जाएगी. आपको बता दें कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन चैरिटी के मामले में अगर प्राइवेट संस्थाओं को देखा जाए तो सबसे बड़ी चैरिटी संस्थाओं में से एक है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर बिल गेट्स क्यों दान करना चाहते हैं अपनी 99 प्रतिशत संपत्ति.
बिल गेट्स ने जिस 99 प्रतिशत टेक प्रॉपर्टीज को दान करने की घोषणा की है उसकी अनुमानित कीमत करीब 107 अरब डॉलर है जो गेट्स फाउंडेशन जिसकी स्थापना उन्होंने और नकी पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने साल 2000 में मिलाकर की थी उसको जाएगी. यह फाउंडेशन गरीबी हटाना, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए काम करती है. इस दान के पीछे बिल गेट्स का कहना है कि इससे कई लोगों की जान बच सकती है और उन्होंने बेहतर बनाने में मदद भी मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव फाउंडेशन के बंद होने के बाद भी दिखेगा. इसी के साथ यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फाउंडेशन साल 2045 तक बंद हो सकती है.
22 सालों में हर साल लगभग 9 अरब डॉलर के खर्च का बजट होगा
बताया जा रहा है कि फाउंडेशन की तरफ से अगले 20 सालों में हर साल लगभग 9 अरब डॉलर के खर्च का बजट होगा. 25 साल पहले जब इस फाउंडेशन की स्थापना हुई थी तब से अब तक इस फाउंडेशन के जरिए गरीबी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में लगभग 100 अरब डॉलर खर्च हुए हैं. जिसमें 41 प्रतिशत का योगदान वॉरेन बफे की तरफ से दिया गया था बाकी शेष राशि माइक्रोसॉफ्ट की कमाई से आई है.