यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में एंट्री कर ली है। मृदुल को जनता के वोटों से शो में जगह मिली है। बता दें, मृदुल तिवारी भारत के लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक हैं। उनके चैनल पर 19 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। मृदुल अपने पहले के वीडियो से लोकप्रिय हुए थे। 2018 में मृदुल तिवारी ने ‘बहन बनाम गर्लफ्रेंड’ वीडियो अपलोड किया था जो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो को 40 लाख से ज़्यादा बार देखा गया था। इसी वीडियो से मृदुल रातोंरात मशहूर हो गए और आज उनकी गिनती भारत के बड़े यूट्यूबर्स में होती है।
आज मृदुल तिवारी यूट्यूब से हर साल करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृदुल तिवारी ने 24 साल की उम्र में 61 करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है। लाखों कमाने वाले मृदुल लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। लग्जरी लाइफस्टाइल पसंद करने वाले करोड़पति यूट्यूबर मृदुल लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके पास कई महंगी कारें हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृदुल के पास लैम्बोर्गिनी हुराकेन, पोर्श 718 बॉक्सटर, बीएमडब्ल्यू, मिनी कूपर जैसी गाड़ियां हैं। साथ ही, उनके पास महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो भी हैं।
बता दें, मृदुल ने अपनी लेम्बोर्गिनी के हुड पर ‘जय श्री राम’ लिखवाया था। उन्होंने इस कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसे दुनिया की पहली ‘जय श्री राम वाली लेम्बोर्गिनी’ बताया था। उनकी यह लेम्बोर्गिनी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही और वायरल भी हुई।