लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में प्रसाद वितरण के दौरान लाइन में कटिंग को लेकर विवाद हुआ, जिसमे एक भिखारी ने तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में मृतक बाराबंकी और आरोपी रायबरेली का रहने वाला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंदिर बंट रहे प्रसाद को लेने पर बवाल हो गया. लाइन से हटकर प्रसाद लेने पर एक भिखारी ने तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं, दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद मंदिर परिसर और आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने हमले में घायल हुए दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. हमलावर भिखारी रायबरेली का रहने वाला है. वह भीख मांगने का काम करता है. पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक बाराबंकी जिले का रहने वाला है. पुलिस घटना की जांच कर रही है
प्रसाद लेने पर विवाद
मामला लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के हनुमान सेतु मंदिर का है. मंगलवार की शाम को मंदिर के सामने बने पार्किंग स्थल में प्रसाद वितरण हो रहा था, जिसे लेने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी. इसी दौरान कुछ लोग लाइन से हटकर प्रसाद लेने लगे. इस दौरान लाइन में लगने को लेकर विवाद होने लगा. इसी बीच लाइन में लगे रायबरेली के पिंटू उर्फ सुरेंद्र ने तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस ने हमलावर किया गिरफ्तार
इस सूचना पर तत्काल थाना महानगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जिसमे बाराबंकी निवासी लवकुश की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दोनों घायलों की पहचान लखनऊ निवासी फरीद और राजन के रूप में हुई है.पुलिस ने आरोपी पिंटू उर्फ सुरेंद्र को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फरीद निवासी-पहाड़पुर चौराहा थाना गुडम्बा लखनऊ की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.