प्रयागराज के रहने वाले शैलेंद्र गौड़ ने सालों की मेहनत के बाद एक ऐसा सिक्स-स्ट्रोक इंजन बनाया है जो सिर्फ़ 1 लीटर पेट्रोल में 176 किलोमीटर से ज़्यादा का माइलेज देता है! यह इंजन न सिर्फ़ बहुत कम प्रदूषण फैलाता है, बल्कि पेट्रोल के अलावा डीज़ल, सीएनजी और इथेनॉल जैसे कई ईंधनों से भी चल सकता है।
प्रयागराज के शैलेंद्र कुमार सिंह गौर नाम के शख्स हैं. इन्होंने वो कमाल कर दिखायाजो दुनिया में कोई और नहीं कर पाया. साइंस ग्रेजुएट हैं, 18 साल तक पसीना बहाया, नींद उड़ाई, और अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा दी. अब उनका दावा है कि उन्होंने ऐसा इंजन बना डाला है, जो दुनिया की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की काया पलट सकता है.
ये इंजन कोई टेस्ला वाला हाईफाई ‘इलेक्ट्रिक’ झंझट नहीं है. ये तो हमारे आपके रोज के इस्तेमाल वाला पेट्रोल-डीजल इंजन है. फर्क बस इतना है कि मौजूदा 4-स्ट्रोक इंजन को इन्होंने 6-स्ट्रोक इंजन में बदल दिया है. और इसी जुगाड़ की वजह से उनकी बाइक अब एक लीटर पेट्रोल में 176 किलोमीटर तक दौड़ सकती है.