ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं को उनकी कल्पना से परे दंडित करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का स्वागत किया। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रहित में सरकार के उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करती है, बशर्ते जवाबदेही तय की जाए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिले ।
इसके अतिरिक्त, ओवैसी ने पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से करते हुए कहा कि यदि कोई देश भारत की सरजमीं पर आकर मासूम लोगों को मारता है, तो भारत चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को अपनी परमाणु धमकियों से बाज आना चाहिए ।
इससे पहले, ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले पर भी केंद्र सरकार की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम ‘घर में घुसकर मारेंगे’, लेकिन डोडा में हुए हमले ने सरकार की नाकामी को उजागर किया है ।