DC vs RCB Highlights: आईपीएल के 18वें सीजन का 44वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के नाम रहा। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने घर के बाहर छठी जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।
DC vs RCB Highlights: क्रुणाल के हाथ और विराट के साथ से जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, बन गए टेबल टॉपर
DC vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या के अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरू के सामने 163 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। इस जीत के हीरो रहे क्रुणाल पांड्या जो 47 गेंद में 73 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे। आखिर में टिम डेविड ने 5 गेंद में 19 रन बनाए। विराट ने 47 गेंद में 51 रन की पारी खेली। विराट और क्रुणाल ने चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। घर के बाहर यह आरसीबी की लगातार छठी जीत है।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा। दिल्ली की ओर से सर्वाधिक 41 रन की पारी केएल राहुल ने खेली, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन की अहम पारी खेली। इन दोनों के अलावा अभिषेक पोरेल ने 28 और फाफ डुप्लेसी ने 22 रन की पारी खेली। आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 3 और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए।
दिल्ली और बेंगलुरू की प्लेइंग इलेवन
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन-फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
DC vs RCB Live Score: आसीबी ने 6 विकेट से जीता मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या के अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरू के सामने 163 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।