लखनऊ के KGMU अस्पताल में वो हुआ जिसे सुनकर आप सिहर उठेंगे। एक मासूम बच्ची के गले से होकर लोहे की लंबी कील सीधे उसके दिमाग तक जा घुसी। सोचिए… हर सांस मौत से लड़ रही थी। उसके घरवालों की आंखों में सिर्फ आंसू और हाथों में दुआएं थीं।
लेकिन कहते हैं न – भगवान हर जगह नहीं आ सकता, इसलिए उसने डॉक्टर बनाए हैं। 🙏
इस बच्ची की जान बचाने के लिए 14 डॉक्टरों की टीम ने लगातार 4 घंटे तक ऑपरेशन किया। ज़रा सोचिए, इतनी जटिल सर्जरी… जरा सी चूक और सब खत्म। लेकिन इन देवदूतों ने हार नहीं मानी। पसीना बहाया, हिम्मत दिखाई और आखिरकार मौत से उस मासूम को छीन लाए।
आज वो बच्ची ज़िंदा है, मुस्कुरा रही है… सिर्फ इसलिए क्योंकि इंसानियत अभी जिंदा है। ये तस्वीरें सिर्फ एक ऑपरेशन की नहीं, बल्कि उम्मीद, जज़्बे और जंग जीतने की कहानी हैं।